फैशन से चमकाएं अपनी किस्मत
Photo by Matt Seymour on Unsplash
युवा यानि फैशन और फैशन यानि कपड़े व पहनने वाला सामान
आजकल बाजार में फैशनेबल चीजों की बहार आई हुई है। किसी नई चीज को खरीदने से पहले क्यों न अपना मूलांक जांच ले। उसके अनुसार खरीदारी करें तो फायदा डबल हो सकता है। यानि फैशन का फैशन और ज्योतिष के लाभ भी साथ में...।
1. मूलांक 1 और 9 का स्वभाव उत्साही और जोशीला माना जाता है। मगर अति उत्साह नुकसान भी करता है। इन लोगों को ऐसे एकक्सेसरीज़ पहननी चाहिए जो लाल, पीले या नरांगी रंग के कोम्बीनेशन में तो हो मगर आकार में छोटे हों, हल्की हों और चिकनी हो, नुकीली न हो। मैंचिंग परफक्ट न हो वरना मिस मैच हो तो ज्यादा अच्छा रहेगा।
2. मूलांक 2 व 6 भावुक और अर्टिस्टिक होते हैं मगर कई बार अति भावुकता इनके लिए नुकसान दायक होती है। इन लोगों को लंबे आकार की नाजुक मगर चटक रंगों वाली चीजे ट्राई करनी चाहिए। मैचिंग का ध्यान रखें अन्यथा असुविधा महसूस कर सकते हैं।
3. मूलांक 3 और 5 बुद्धिमता के अंक माने जाते हैं। यह परंपराओं को फॉलो करने वाले और थोड़े अड़ियल भी होते हैं। इन्हें ट्रेडीशनल ज्यूलरी को मॉर्डन लुक में बनवाना चाहिए। भारी आकार की गोल या चौकोर चीजे इन्हें सूट करेंगी। कलर कंट्रास्ट में हो तो और भी मजा। बेहतर होगा कि अपने लिए शुभ रंगो का चयन करें।
4. मूलांक 4 व 7 मूडी और डिफरेंट होते हैं। अतः इन्हें हर नया फैशन ट्राई करना चाहिए। अलग शेड्स और साइज इन्हें कम्फर्ट देंगे। चटक कलर, अलग मिक्सिंग और एबस्ट्रैक्ट कॉम्बीनेशन इनके लिए परफक्ट होंगे।
5. मूलाक 8 थोड़े ट्रेडिशनल थोड़े इन्ट्रोवर्ट होते हैं। इन्हें शूटिंग कलर्स ट्राई करना चाहिए। डार्क एंड ब्लैक न पहने, आयाताकार, त्रिकोणिय आदि आकृति की बनी चीजे ट्राई करें। ट्रेडिशनल मेटिरियल को नए तरीके से या नए मैंचिंग से पहनना चाहिए।