गर्मी के लिए खास टिप्स


गर्मी ने आते ही सबके हाल बेहाल करना शुरू कर दिया है। इसका असर बच्चों व बूढों पर पड़ा है, तो महिलाएं भी इससे अछूती नहीं रही हैं। कामकाजी महिलाओं और लड़कियों को गर्मी के मौसम में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां हम महिलाओं को गर्मी से बचने के कुछ उपाय बता रहे हैं। गर्मी के मौसम में बाहर रोड पर लगे नलों में से पानी पीना अवॉइड करें। अपने साथ पानी की बोतन जरुर रखे -


1. धूप में बाहर जाने से 20 मिनट पहले सनस्क्रीन लगाएं। यह आपको सनबर्न, स्कीन टैन आदि से बचाएगा। आपका सनस्क्रीन SPF15 या उससे ज्यादा का होना चाहिए।


2. इसके साथ जब भी बाहर जाएं तो गॉगल, हैंड ग्लव्स और स्कॉर्फ भी पहनें।


3. हीट एग्जॉस्ट से बचने के लिए थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पीते रहें।


4. जूस, लस्सी, शिकंजी, नींबू-पानी भी पीते रहें।


5. अगर जरूरी न हो तो सुबह 11 से 3 के बीच बाहर न निकलें । यह दिन का सबसे गर्म समय होता है।


6. गहरे रंग के कपड़े बिलकुल न पहनें। ये गर्मी को आमंत्रित करते हैं, जबकि सफेद रंग के कपड़े पहनने से गर्मी में राहत मिलती है।


7. हल्के रंग के कपड़ों का चयन करें।


8. अपने सिर को हमेशा ढंककर रखें।


9. हर 1 घंटे में पानी पीने का नियम बना लें। ऐसा करने से आपके शरीर में हाइड्रेशन लेवल बना रहेगा।


10. रसीले फलों का सेवन करें, जैसे अंगुर, तरबूज, आम, ककड़ी ये आपके शरीर को पोषण देने के साथ-साथ तरोताजा भी रखेंगे।


11. अपने चेहरे पर हफ्ते में एक बार हर्बल मॉइस्चराइजर लगाएं जिसमें चंदन, हल्दी, ब्राह्मी, आमला और एलोवीरा हो ।


12. साथ ही 1 महीने में 2 बार फूट मॉस्क भी लगाएं।


13. गर्मी के मौसम में बाहर रोड पर लगे नलों में से पानी पीना अवॉइड करें। अपने साथ पानी की बोतल जरूर रखें ।।


14. गर्मी के मौसम में 2 बार स्नान करें।


15. जरूरत से ज्यादा भी काम न करें। जितनी क्षमता हो, उतना ही काम करें।


16. चाय और कॉफी का ज्यादा सेवन न करें तथा इन्हें खाली पेट तो बिलकुल न लें। खाली पेट लेने से पेट की बीमारियां होने की आशंका होती है।


17. और सबसे जरूरी कि अपनी दिनचर्या को नियमित रखें। समय से सोएं और समय से उठे रखें।