नौकरी नही तो करे ये काम

 


जैसी शैक्षणिक ये कैरियर लाइफ बना देगा आपकी पढ़ाई के बाद वैसे तो नौकरी करना अधिकांश विद्यार्थियों का लक्ष्य होता है, पर कई बार विभिन्न कारणों से नौकरी करना संभव नहीं होता। इसके अलावा कई बार खुद भी नौकरी की बजाय अपना काम करने की इच्छा होती है। ऐसी सभी परिस्थितियों में फ्रीलांसिंग युवाओं के पास कैरियर को दिशा देने का एक बेहतर ऑप्शन है।


टीचिंग


बच्चों को पढ़ाना एक ऐसा काम है, जिसे आप घर बैठे ही कर सकते हैं। जैसी शैक्षणिक योग्यता आपकी हो, उसी के अनुरूप आप विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान कर सकते हैं। आज के प्रतियोगी माहौल में टीचिंग में फ्रीलांसिंग करके अच्छी कमाई की जा सकती है। साइंस, कॉमर्स, मैथ्स, अंग्रेजी आदि के शिक्षकों की काफी मांग होती है। फ्रीलांसिंग करते-करते आप खुद का कोचिंग इंस्टीट्यूट भी खोल सकते हैं।


फोटोग्राफी


फ्रीलांसिंग के दृष्टिकोण से फोटोग्राफी में कई तरह के अवसर उपलब्ध हैं। आप पत्र-पत्रिकाओं की जरूरत के अनुसार फोटोग्राफ मुहैया करा सकते हैं। इसके अलावा विभिन्न आयोजनों, जैसे विवाह, के लिए जाने पर आप किताबें या उपन्यास सालाना उत्सव, फैशन शो, प्रोडक्ट लॉन्च आदि के लिए भी आप फोटोग्राफी कर सकते हैं। आजकल पोर्टफोलियो बनाने से भी अच्छी आमदनी होने लगी है। स्टिल फोटोग्राफी के अलावा वीडियो फोटोग्राफी से भी आपकी फ्रीलांसिंग को काफी मदद मिल सकती है।


राइटिंग


यदि आप लिखने की इच्छा रखते हैं और इसकी स्वाभाविक प्रवृत्ति आपमें हैं, तो आप घर बैठे ही विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं और वेबसाइट्स के लिए लेखन संबंधी कार्य कर सकते हैं। थोड़ा अनुभव हो जाने पर आप किताब या उपन्यास भी लिख सकते हैं। इतना ही नहीं, आपको टीवी, एडवरटाइजमेंट एजेंसी और यहां तक कि फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट लिखने का काम मिल सकता है।


इलस्ट्रेशन


विभिन्न कॉमिक्स और बच्चों की किताबों के प्रकाशकों को इलस्ट्रेटरों की जरूरत पड़ती रहती है, जो विभिन्न कहानियों, कविताओं अथवा चुटकुलों के लिए पेंटिंग्स और इलस्ट्रेशंस बनाते हैं। प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों को इस फील्ड में मौके मिलते ही रहते हैं।


काउंसलर


वर्तमान प्रतियोगी माहौल के मद्देनजर काउंसलरों की काफी डिमांड है। यह डिमांड न सिर्फ कैरियर काउंसलिंग सिर्फ कैरियर काउंसलिंग के क्षेत्र में है, बल्कि मार्केटिंग, मेडिसिन, इंजीनियरिंग, प्रोडक्शन, एचआर आदि विभिन्न क्षेत्रों में है। अपनी-अपनी जरूरत के अनुसार व्यक्ति या कंपनियां संबंधित सलाहकारों से संपर्क स्थापित करती हैं। इसके बदले फ्रीलांस काउंसलर को अच्छी खासी फीस मिल जाती है। काउसंलिंग से न सिर्फ बेहतर कमाई होती है, बल्कि आपकी पर्सनैलिटी में भी निखार आता है। आपका अनुभव जिस फील्ड में हो, उसमें आप काउंसलिंग शुरू कर सकते हैं।