कैसे चमकाएं अपनी किस्मत


1. जब भी आप किसी को अनजाने या जाने में दुख पहुंचाएंगे, उसका भुगतान आपको करना पड़ेगा और माफी मांगने से हमारे सभी जन्मों के बुरे कर्म नष्ट हो जाते हैं व मन हल्का होता है। हमारा अहम नष्ट होता है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए अपनी प्रार्थना में माफी मांगना भी शामिल करें। ध्यान रहे माफी दिल से मांगने पर ही मिलती है।


2. स्वास्तिक का निशान हमारे अर्थ, धर्म, काम व मोक्ष देता है, उल्टा हाथ लेने का हाथ है उल्टे हाथ से स्वास्तिक बनाएं व सभी चीजें प्राप्त करें।


3. पूर्व दिशा अच्छे अवसरों की दिशा है। सूरजमुखी का फूल सूर्य का प्रतीक है, यह बहुत आसान तरीका है, सूर्य को मजबूत करने का और अपके जीवन में नए अवसर लाने का । सूरजमुखी पौधा  घर में लगाएं। 


अमंगल को मंगल में बदले 


नल-जल, यानी हमारे घर का पैसा, नल खुद टपके यानी पैसा फिजूल में बहेगा, नल तुरंत बनवाएं और फिजूल खर्चे रोकें।


2 . ग्लास टूटना यांना कुछ कलश होना। ऐसा होने पर टूटे ग्लास को दो बार ओर तोड़कर कैसल बोल दें, क्लेश वहीं कैसल हो जाएगा।


3. निकलते वक्त छींक आ जाए तो पामीमें डालकर पीयें फिर जाएं। छींक एक टोक के समान है और पानी साफ होता है चीनी मिठास लाती है, इससे दोष समाप्त होता है।


4. दाई आंख फड़कना अपशगुन माना जाता है।  तुलसी सबसे शुभ पौधा है, गीली तुलसी का पत्ता रखने से आंख फड़कनी बंद हो जाएगी और कष्ट मिट जाएगा। 


5. सीधे हाथ में खुजली हो तो उसी वक्त दान के लिए पैसे निकालें । सीधे हाथ में खुजली होने का मतलब है फिजूल में पैसा निकलना।